A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्राइमछत्तीसगढ़धमतारी

अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्राम भरदा में महिला सरपंच पर जानलेवा हमला, आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

श्रवण साहू,कुरूद/धमतरी।धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत भरदा में अतिक्रमण हटाने के दौरान सरपंच और पंच के बीच मारपीट हो गई। महिला सरपंच पर गांव के ही एक पंच ने जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही जातिसूचक गाली गलौज भी की। जिसकी शिकायत मगरलोड थाना में दर्ज कराई गई है।

ये हैं पूरा मामला : भरदा गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण करके मकान बना लिया गया था। जिसे ग्रामीणों द्वारा विधिवत प्रस्ताव देकर मगरलोड तहसीलदार को आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसके तहत 27 जून दिन गुरुवार को मगरलोड तहसीलदार व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ग्राम भरदा में अतिक्रमण हटाया जा रहा था। अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्राम पंचायत भरदा की सरपंच गैंदा बाई के ऊपर अचानक गांव के ही महिला पंच रामकुंवर ने जातिसूचक गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया। पंच रामकुंवर ने सरपंच गैंदा बाई से मारपीट की। घटना से महिला सरपंच घटना स्थल पर ही बेहोश हो गई। जिसको ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड में भर्ती कराया गया। घटना के बाद सरपंच पति, ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मगरलोड थाना में शिकायत दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

सरपंच गैंदा बाई के पति गजेंद्र ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान गांव के महिला पंच रामकुंवर ने मेरी पत्नी गैंदा बाई से गाली गलौच करते हुए मारपीट की है। बेहोश होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

क्या कहते हैं अधिकारी : इस संबंध में एसडीओपी कुरूद श्रीमती रागिनी मिश्रा ने कहा कि ग्रामीणों से अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई घटना की शिकायत मिली है। आरोपी पर कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 186, 294, 323, 506 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!