जिला अनुश्रवण समिति की बैठक हुई सम्पन्न
जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के संचालन हेतु जिला प्रबन्धकीय समिति तथा दिव्यांगजनों के हितार्थ UDID कार्ड जारी किये जाने के संबंध में हुई बैठक

सिद्धार्थनगर. जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के संचालन हेतु जिला प्रबन्धकीय समिति तथा दिव्यांगजनों के हितार्थ UDID Card जारी किये जाने के संबंध में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न। बैठक में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र डीडीआरसी का वर्ष 2020-21 हेतु भारत सरकार से प्राप्त ग्रांट से डीडीआरसी केन्द्र के कर्मचारियों के भुगतान पर विचार, डीडीआरसी के संचालन हेतु नवीन भवन का चिन्हांकन तथा क्क्त्ब् के संचालन हेतु नवीन डीडीआरसी गाइडलाइन 2022-23 हेतु कार्यदायी संस्था के चयन पर विचार हुआ। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी उपस्थित रहे।