
खारड़ा बांध में आज दूसरे दिन हजारों मछलियों के मरने का सिलसिला जारी बदबू से ग्राम वासियों का जीना हुआ हराम।
पाली रोहट खारड़ा बांध में आज दूसरे दिन हजारों की संख्या में मछलियों के मरने का सिलसिला जारी किस वजह से मछलियां मर रही हैं जांच में कोई अधिकारी गण नहीं आए मछलियां मरने के कारण बांध गंध उठा
ग्राम वासियों का जीना हुआ हराम संक्रमण से बीमारियां फैलने की आशंका मौके पर सरपंच प्रतिनिधि ने जायजा लिया खारड़ा बांध के सड़क पर निकलना हुआ मुश्किल बदबू से राहगिरो ने रास्ता बदला




