
सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु क्षेत्र में बौद्ध कालीन धरोहरों के आसपास के क्षेत्रों में नायब तहसीलदार के साथ तीन सदस्यीय टीम निगरानी रखने के साथ-साथ खनन रोकेगी। इन धरोहरों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित और संरक्षित किया जाना है, लेकिन इस क्षेत्र पर भू-माफियाओं की नजर पड़ गई है। जो चोरी छिपे खनन करके अस्तित्व को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। बीते दिनों खनन का मामला सामने आया था।
स्तूप वाले क्षेत्र में अब प्रशासन की नजर रहेगी। इसके लिए नायब तहसीलदार के साथ तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है, जो क्षेत्र पर नजर रखने के साथ ही ग्रामीणों को जागरूक करने का भी काम करेगी। अगर कहीं कुछ ऐसा दिखता है, जैसे कोई खनन कर रहा हो या फिर कोई पुरानी मूर्ति ईंट आदि दिखे तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। जिससे जांच करके उसे संरक्षित किया जा सके। साथ ही खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।