दरभंगाबिहार

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु थानाध्यक्षों के साथ हुई समीक्षा बैठक।

दरभंगा, 21 जून 2024 :- आगामी 13 जुलाई 2024 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।
उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि लोक अदालत में उपस्थिति के लिए न्यायालयों से हजारों की संख्या में नोटिस निर्गत किया गया है परंतु नोटिस के तामिले की गति धीमी है, इसलिए तामिले के संदर्भ में सभी थानाध्यक्ष को गंभीर होना होगा। उन्होंने कहा कि सभी नोटिसों को चौकीदारों के माध्यम से तामिला करायें।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि जितना अधिक नोटिस पक्षकारों तक पहुंचेगा उतना अधिक मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में होगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि न्यायालय के अलावा विभिन्न विभागों से प्राप्त मुकदमा पूर्व मामलों से संबंधित नोटिसों का भी तामिला होना चाहिए। उन्होंने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय में होने वाले विशेष लोक अदालत से संबंधित नोटिसों को भी तामिल किया जा रहा है, जिस पर खास ध्यान रखें। बैठक में जिला के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।
Sitesh Choudhary

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!