
……………………..प्रेस विज्ञप्ति…………………………
गया पुलिस के द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवनए निर्माणए बिक्री भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 22.05.2024 कोः-
01. बेलागंज थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त जयनंदन यादव , पे0-बारे यादव, सा0 बेलहारी थाना बेलागंज जिला गया को 02 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बेलागंज थाना कांड संख्या. 298/24 दिनांक. 22.05.2024 धारा -30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
02. खिजरसराय थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त संगीता देवी , पति सुधीर मांझी, सा0 वाना भुई टोला थाना खिजरसराय जिला गया को 04 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में खिजरसराय थाना कांड संख्या. 165/24 दिनांक.-22.05.2024 धारा -30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
03. कोतवाली थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त पूरन कुमार, पे0 स्व0 राम प्रसाद, सा0 बाटा मोड थाना कोतवाली, जिला गया को 300 एम0एल0 विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कोतवाली थाना कांड संख्या. 288/24 दिनांक.-22.05.2024 धारा -37(बी)/30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
04. मैगरा थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त अवधेश भारती पे0 दशरथ भुईया, सा0$थाना मैगरा जिला गया 02. फिरोज भारती, पे0 भगरू भारती, ग्राम-बलासपुर थाना प्रतापपूर , जिला चतरा (झारखण्ड) को 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मैगरा थाना कांड संख्या. 50/24 दिनांक.-22.05.2024 धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
05. मैगरा थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त राजेश कुमार, पे0 रामजी यादव, सा0 तैवड़ा थाना मैगरा जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मैगरा थाना कांड संख्या 21/24 दिनांक. 13.03.2024 धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार चल रहा था, जिस गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
06. डेल्हा थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 11.285 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में डेल्हा थाना कांड संख्या. 126/24, दिनांक-22.05.2024 धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
07. आंती थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में आंती थाना कांड संख्या. 48/24, दिनांक-22.05.2024 धारा-272/273 भा0द0वि0 एवं 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज