
रीवा – शहर में हो रहे अपराध को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाए गए रणनीति के मुताबिक आज मंगलवार को देखा गया की शांति व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त देखी गई अगर इसी तरह से पुलिस प्रशासन की गस्त व्यवस्था रही तो निश्चित ही शहर ही नहीं जिले में अपराध और अपराधियों पर रोक लगते देर नहीं लगेगी, देखा जाता है की शहर के सार्वजनिक जगहों पर शराब और शराबियों का तांडव होता है लेकिन पुलिस की ग्रस्त में ना तो किसी तरह की अव्यवस्था नजर आती है और ना ही नियम कानून को धता बताने वाले नजर आते हैं अगर इसी तरह से गस्त व्यवस्था बनी रही तो निश्चित ही कानून व्यवस्था कायम होगी और शहर और जिले में शांति व्यवस्था बनी रहेगी आखिर पुलिस की कानून व्यवस्था से लोग सुकीन की नींद सो पाते हैं और अमन चैन का माहौल निर्मित होता है अगर इस तरह से गस्त की व्यवस्था बनी रहे तो निश्चित ही कानून व्यवस्था कायम हेगी साथ ही शासन और प्रशासन अपनी व्यवस्थाओं को सुधरेंगे और अमन चैन का माहौल निर्मित होगा l