स्टेशन प्रबंधक के पत्र पर भी गंभीर नहीं रेल प्रशासन
दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है टूटी टायल्स से

विदिशा – बामोरा l मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन पर अव्यबस्थाओ को मुक दर्शक बन देख रहा है रेल बिभाग पश्चिम मध्य रेलवे के सबसे ब्यस्त रेलमार्ग पर स्थित मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन घोर उपेक्षा का शिकार हो रहा है जगह जगह प्लेटफार्म पर टूटी टायल्स दुर्घटना का बड़ा कारण बन सकती है यात्रियों के लिए प्लेटफार्म क्रमांक 2,3,4 पर पेयजल की व्यबस्था करने मै नाकाम रहा है रेलवे स्टेशन प्रबंधक द्वारा 23/02/24 को प्लेटफार्म की उखड़ी टायल्स की मरम्मत हेतु आई ओ डब्लू बीना तथा पश्चिम मध्य रेलवे मंडल भोपाल के लिए मंडी बामोरा स्टेशन प्रबंधक द्वारा रेल बिभाग को टूटी टायल्स एबं प्लेटफार्म पर पेयजल उपलब्ध के लिए पत्र लिखा गया था लेकिन आज तक उक्त समस्या का समाधान नहीं हो पाया है टॉयलेट पानी की कमी के कारण गंदे पड़े रहते है गोरतलब है मंडी बामोरा स्टेशन से एक हजार से ऊपर यात्री भोपाल तथा अन्य शहरों के लिए यात्रा करते है रेलवे की यात्रियों की सुरक्षा एबं सुबिधाओं के प्रति उदासीनतासाफ दिख रहीं हैप्लेटफार्म पर टूटी टायल्स किसी भी यात्री के लिए दुर्घटना का कारण बन सकती है l