A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

जिला परिषद् की साधार सभा हंगामे के साथ

जिले में पेयजल व विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर विषेष फोकस रख लोगों का समय पर पानी व बिजली की सुविधा उपलब्ध करायें – सांसद बाड़मेर-जैसलमेर

अधिकारी आमजन की समस्याओं का समय पर करें निराकरण, सरकारी सेवाओं का पूरा दें लाभ- जिला प्रमुख

 

Related Articles

जैसलमेर, 15 जून। जिला परिषद् जैसलमेर की साधारण विषेष सभा का आयोजन शनिवार को पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में जिला प्रमुख प्रतापसिंह सौंलकी की अध्यक्षता में हुआ। इस विषेष साधारण सभा में महात्मा गांधी नरेगा के पूरक वार्षिक प्लान 2024-25 की विस्तार से समीक्षा की जाकर 8 हजार 615 कार्याें के लिए 412 करोड़ 61 लाख की कार्य योजना का सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। इसमें विषेष रूप से वृक्षारोपण के 4 हजार 121 कार्याें का अनुमोदन किया गया। विषेष साधारण सभा में बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवत सिंह, फतेहगढ़ जनकसिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विष्नोई, यू.आई.टी. सचिव जितेन्द्रसिंह नरूका सहित जिला परिषद् सदस्यगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर सांसद श्री चौधरी ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे टीम भावना से कार्य कर जिले के चहुमुखी विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें एवं इसमें जनप्रतिनिधियों का पूरा सहयोग लें। उन्होने विषेष रूप से पानी व बिजली विभाग के अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे क्षेत्र में समय पर लोगों को पीने का पानी मिले एवं बिजली सप्लाई सुचारू रूप से मिले इस पर विषेष फोकस रखें एवं तत्परता के साथ विभागीय कार्यों को सम्पादित करें। उन्होने जल जीवन मिषन के कार्य में भी पूर्ण पारदर्षिता रखते हुए यह सुनिष्चित करेें कि कोई भी घर नल कनैक्षन से वंचित नहीं रहे। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई जा रही डामर सड़कों की गुणवत्ता पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिये।

जिला प्रमुख प्रतापसिंह सौंलकी ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि जनप्रतिनिधियों द्वारा पानी-बिजली के साथ ही आमजन से जुड़ी समस्याओं के सम्बन्ध में जो भी समस्या बताई जाती हैं उसका वे प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्होने अधिकारियों को कहा कि वे जन प्रतिनिधियों से समन्वय रखते हुए विकास कार्यांे के नये कीर्तिमान इस जिले में स्थापित करें एवं आमजन की समस्या को धैर्य से सुनकर उनका समाधान करें। उन्होनें कहा कि बैठक में जिला परिषद् सदस्यों ने जिन विभागों से सम्बन्धित जो समस्याएं रखी है उसका निस्तारण कर आमजन को राहत दें।

जिला प्रमुख ने जल जीवन मिषन में बिछाये जा रहे पाईप लाईनों की गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखने के जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होने पानी-बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे अपने अधीनस्थ स्टाफ को पाबन्द करें कि वे प्रतिनिधियों के फोन अवष्य ही उठायें। उन्होने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे घरेलू कनैक्षनों के साथ ही कृषि कनैक्षनों को भी प्राथमिकता के क्रम में सुनिष्चित करावें साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे वॉल्टेज के साथ विद्युत सप्लाई करें। उन्होने कृषि विभाग के संयुक्त निदेषक को कहा कि वे जिले में डीएपी एवं यूरिया खाद का समय रहते भण्डारण की व्यवस्था करें वहीं किसानों को डिग्गीयों पर लगने वाले सौलर पम्प के अनुदान से लाभान्वित करने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखे।

बैठक में पूर्व जिला प्रमुख एवं जिला परिषद् सदस्य अब्दुला फकीर ने सांकड़ा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुचारू करवाने के साथ ही खराब हैण्डपम्प को कम से कम समय में दुरस्त करवाने, मसुरिया नलकुम्प को चालू कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करवाने की आवष्यकता जताई। उन्होने विद्युत विभाग के एफआरटी टीम को हर समय मुस्तैद रखते हुए जहां से भी विद्युत फॉल्ट की समस्या मिले वहां त्वरित विद्युत सप्लाई दुरस्त कराने एवं स्वीकृत जीएसएस के कार्याें का चालू करने की बात कही।

पूर्व जिला प्रमुख एवं जिला परिषद् सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल ने मीरवाला एवं बांधा में पेयजल के नलकुुम्प फैल हो गये है उनकी जगह नये प्रस्ताव लेने, सांवता, रासला, काठोड़ी व कनोई में पेयजल आपूर्ति सुचारू करवाने की आवष्यकता जताई।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विष्नोई ने बैठक में जिले का महात्मा गांधी नरेगा योजना के पूरक वार्षिक प्लान वर्ष 2024-25 के 8615 कार्याें का 412 करोड़ 61 लाख के प्रस्ताव को सदस्यों के समक्ष अनुमोदन के लिए रखा जिसको सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।

बैठक में गत बैठक की विभागीय अनुपालना रिपोर्ट पर भी विस्तार से चर्चा की गई वहीं सदस्यों ने विभागीय समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा एवं उसके निस्तारण की बात कही। बैठक में अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की गतिविधियों एवं योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला।

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!