
कौशिक नाग-कोलकाता डीआरआइ व बीएसएफ ने जब्त किया 1.43 करोड़ का सोना व नकदी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के तहत 152वीं बटालियन बीएसएफ के जवानों और डीआरआइ ने दक्षिण दिनाजपुर स्थित स्कूलपाड़ा गांव के निवासी भीम सुभाष विभूते के घर और उसकी दुकान पर संयुक्त रूप से छापेमारी की. अभियान के दौरान करीब 1.43 करोड़ रुपये मूल्य का सोना और नकद रुपये जब्त किये गये. आरोप है कि यह सोना व रुपये तस्करी के हैं. सुभाष की दुकान से सूरज शिवाजी पवार (18) नामक एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया, जिसपर सोना तस्करी से जुड़े होने का आरोप है. बीएसएफ की ओर से बताया गया कि सुभाष के घर से सोने के आठ बिस्कुट जब्त किये गये हैं, जिनका वजन लगभग 932.8 ग्राम है. जब्त सोने की कीमत करीब 67,25,488 रुपये आंकी गयी है. साथ ही वहां से 22,66,300 रुपये और चार मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं. यहां से जब्त किये सामान की कुल कीमत 89,91,788 रुपये है. इधर, दुकान से सोने के तीन टुकड़े भी बरामद किये गये, जिनका वजन 569.900 ग्राम है. सोने की कीमत करीब 41,08,979 रुपये बतायी गयी है. उक्त दुकान से 12,00,000 रुपये भी जब्त किये गये. यहां से जब्त सामान का मूल्य 53,08,979 रुपये है.