
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश नगदे
बेतुल मध्यप्रदेश
समेत सारणी के सभी वार्डों में खुलेआम चल रहा सट्टा अखीर क्यों नहीं लगा पा रहे सट्टा पर अंकुश सट्टा का कारोबार दिन दुगनी रात छोड़नी तरक्की कर रहा लोग अपने घरों के जेवर गिरवी रखकर सट्टा खेल रहे ओर तवाह हो रहे हे खाना पुर्ती कब तक चलेगी सारणी में जब तक टी आई रत्नाकर हिंगवे पदस्थ रहे तब तक सट्टा ओर सटोरी सब भुमीगत हो गये थे मगर कहावत है अच्छे अधिकारी को ज्यादा
दिन नहीं रहने देते उनके जाते हि सट्टा खूलेआम शुरू हो गया पुलिस कार्रवाई जरूर करती है मगर ये कारवाई सट्टा बंद कराने को लेकर नही करती तभी तो जो व्यक्ति पर पूलिस कार्रवाई करती है वहीं फिर पर्ची काटने लगता है जनप्रतिनिधि भी अभेद काम के खिलाफ आवाज नहीं उठाते पाथाखेड़ा के दो सट्टा ख्वाब एक ने सारणी तो एक ने पाथाखेड़ा का एरिया बांट लिया मगर ये दोनों पर कोई
कार्रवाई पुलिस नहीं करती तभी सट्टा फल फूल रहा हे सारणी मे अब देखना हे सट्टा पर पुरी तरह अंकुश लगता हे कि नहीं माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी अभेद कामो के खिलाफ सक्त कारवाई करने के निर्देश दिए जिसकी शुरुआत रेत माफिया से हो चुकी ओर बेतुल जिले में रेत माफिया पर कड़ी कार्रवाई कर अरबों का जुर्माना कोर्ट ने लगाया ओर जमाई नहीं करने पर संपत्ति कुर्क करने का आदेश भी दिया गया एवं रेत माफिया पुलिस गिरफ्त में हे इसी तरह सट्टा पर जल्द अंकुश लग सकता है