थाना उसहैत पुलिस द्वारा 500 ग्राम अवैध अफीम समेत एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
जिला संवाददाता निर्मल बदायूँ

- थाना उसहैत पुलिस द्वारा 500 ग्राम अवैध अफीम समेत एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं एवं पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी उझानी के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ क्रय/विक्रय/तस्करी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तार अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 12.06.2024 को थाना उसहैत पुलिस द्वारा अभियुक्त यूनीस उर्फ गुड्डा पुत्र छम्मन निवासी ग्राम उसैता थाना बिनावर जनपद बदायूँ को कुल 500 ग्राम अवैध अफीम (कीमत करीब 1,50,000/-) के साथ ग्राम दलेलनगर तिराहे से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 191/2024 धारा 8/18/22/29 एनडीपीएस एक्ट बनाम अभि0गण 1. यूनीस उर्फ गुड्डा पुत्र छम्मन निवासी ग्राम उसैता थाना बिनावर जनपद बदायूँ 2. महेशपाल पुत्र जसवन्त निवासी ग्राम मोहम्मद नगर थाना बिनावर जनपद बदायूँ तथा 3. देवीचरण पुत्र शिवदयाल निवासी ग्राम मियागंज थाना बिनावर जनपद बदायूँ पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।