
समीर वानखेड़े जिला प्रतिनिधि चंद्रपुर महाराष्ट्र:
पिछले 2 माह से चल रहे बामनी प्रोटींस लिमिटेड कंपनी प्रबंधन ने अचानक कंपनी बंद कर देने के विरोध में यहां कार्यरत 300 कर्मचारियों के श्रृंखलाबद्ध अनशन आंदोलन की कंपनी तथा जिला प्रशासन की ओर से सुध नहीं लिए जाने की वजह से तथा। यहां के विधायक , राज्य के मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री ने भी इस ओर विशेष ध्यान न दिए जाने की वजह से आज 12 जून से कामगारों के परिजनों ने इस आंदोलन में शामिल होने का फैसला लिया है ।
भारतीय केमिकल वर्कर्स यूनियन के नेतृत्व में सहपारिवार कंपनी के गेट के सामने धरना आंदोलन किया गया , इस अवसर पर आंदोलन के समर्थन देने हेतु बीजेपी के जिलाध्यक्ष हरीश शर्मा , तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारी साथ ही शिवसेना यूबीटी के जिलाध्यक्ष संदीप गिर्हे तथा अन्य पदाधिकारी समेत उपस्थिति दर्ज करा कर इस आंदोलन को अपना समर्थन घोषित किया । कामगारों के इस सहपारिवार धरना आंदोलन में कामगारों के परिजनों का भरी सहभाग नजर आया साथ ही कामगारों के परिजनों की ओर से बामनी प्रोटींस प्रबंधन के खिलाफ तीव्र आक्रोश व्यक्त किया गया । भारतीय केमिकल वर्कर्स यूनियन की ओर से घोषणा की गई की यदि कंपनी प्रबंधन उद्योग शुरू करने हेतु सकारात्मक कदम नहीं उठाते है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए कंपनी प्रशासन तैयार रहे । साथ ही आज भारतीय केमिकल वर्कर्स यूनियन द्वारा धीरे धीरे आंदोलन को और तीव्र किया जाएगा । इस सहपारिवार आंदोलन में 300 कर्मियों के परिजन उपस्थित थे । आगे भी यदि कामगारों के परिवार के साथ आंदोलन करने की परिस्थिति निर्माण होती है तो सभी परिजन अपने बाल बच्चों के साथ रास्ते पर उतरने से पीछे नहीं हटने वाले ऐसा कामगारों के परिजनों ने कहा है । बल्लारपुर शहर में एक पेपर मिल के बाद बामनी प्रोटींस ही एक कंपनी थी जो बड़े पैमाने पर रोजगार दे रही थी । यहां कार्यरत कर्मियों को बिना कोई पूर्वसूचना के अचानक कंपनी प्रबंधन ने कंपनी बंद कर देने की वजह से इस कंपनी में कार्यरत करीब 300 कर्मियों पर बेरोजगारी का संकट निर्माण हो गया है ।इसी तरह यहा विसापुर स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री के बंद होने की वजह से बल्लारपुर तहसील के सैकड़ों लोक बेरोजगार हो गए थे । नई कंपनी तो कोई यह स्थापित नही हो रही है लेकिन जो चल रही थी वो भी एक एक कर बंद हो रही है जिस वजह से तहसील में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है । इस समस्या का यहां के विधायक सुधीर मुनगंटीवार ध्यान देकर कोई हल निकाले ऐसी अंदोलक कर्मियों तथा उनके परिजनों की मांग है ।