
चार के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने मारपीट गालीगलौज व धमकी को लेकर चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के मटियारी डगरारा गांव निवासी तुलसीराम के पुत्र बृजेश कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि चार जून की शाम एकराय होकर गांव के मेवा लाल व उनकी पत्नी विद्या देवी तथा पुत्रियां नीलू व निगम धारदार हथियार लेकर उसके दरवाजे पर पहुंचे और उसे जमकर मारापीटा। घटना में पीडित को गंभीर चोटें आ गयीं। कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि मामले की जांच के बाद मेवालाल समेत चार के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।