Uncategorized

भारत रत्न साहित्य एवं सांस्कृतिक परिषद का छोटा ही महान है कार्यक्रम आयोजित

कवि गंगाधर मेहर की प्रतिमा की हुई सफाई
भारत रत्न साहित्य एवं सांस्कृतिक परिषद झारसुगुड़ा की ओर से छोटा ही महान है कार्यक्रम रविवार को स्वभाव कवि गंगाधर की प्रतिमा के समक्ष आयोजित किया गया है झारसुगुड़ा जिलाधीश कार्यालय के सामने स्थित इस प्रतिमा को पानी से धोकर साफ किया गया है इस आगामी दिनों में इस सप्ताह में एक बार इस अभियान के तहत अलग-अलग स्थान पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई की जाएगी इस अवसर पर एक कविता पाठ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया कार्यक्रम में परिषद के संस्थापक विवेकानंद मिश्रा समेंत डॉक्टर सरोज कुमार, निकुंज बिहारी मिश्र, अनंत राम साहू, कवित्री आरती पांडा, माधवी पटेल ,शांति लता मिश्रा, विजय केतन पुरोहित, विराट राजा प्रधान, अशोक नायक, सुधांशु प्रीया पटेल आदि शामिल रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!