
भारत रत्न साहित्य एवं सांस्कृतिक परिषद का छोटा ही महान है कार्यक्रम आयोजित
कवि गंगाधर मेहर की प्रतिमा की हुई सफाई
भारत रत्न साहित्य एवं सांस्कृतिक परिषद झारसुगुड़ा की ओर से छोटा ही महान है कार्यक्रम रविवार को स्वभाव कवि गंगाधर की प्रतिमा के समक्ष आयोजित किया गया है झारसुगुड़ा जिलाधीश कार्यालय के सामने स्थित इस प्रतिमा को पानी से धोकर साफ किया गया है इस आगामी दिनों में इस सप्ताह में एक बार इस अभियान के तहत अलग-अलग स्थान पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई की जाएगी इस अवसर पर एक कविता पाठ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया कार्यक्रम में परिषद के संस्थापक विवेकानंद मिश्रा समेंत डॉक्टर सरोज कुमार, निकुंज बिहारी मिश्र, अनंत राम साहू, कवित्री आरती पांडा, माधवी पटेल ,शांति लता मिश्रा, विजय केतन पुरोहित, विराट राजा प्रधान, अशोक नायक, सुधांशु प्रीया पटेल आदि शामिल रहे।