A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेश

पत्रकारों की मुहिम लाई रंग,नाले के अतिक्रमण को बुलडोजर से हटा कर किया गया गहरीकरण

भूमाफियाओं पर प्रशासन का चला बुलडोजर,जिला कलेक्टर के निर्देशन पर एसडीएम संजय कुमार नागवंशी मौके पर खड़े होकर करवाई कार्यवाही

 

( जावेद खान पन्ना ):- बीते  कई दिनों से झीरयन मंदिर के पास नाला अतिक्रमणकारियों द्वारा रोड और पुलिया डाल कर अतिक्रमित कर लिया गया था जिसके संबंध में देवेंद्र नगर के पत्रकारों ने विभिन्न संवाद के माध्यम से जिला कलेक्टर और जिम्मेदारों को अवगत कराया लेकिन कुचक्र में माहिर भू माफियाओं द्वारा साजिश के तहत कलम कारों की आवाज दबाने के लिए शिकायतों और अन्य कुचक्रों की झड़ी लगा कर प्रशासन को गुमराह करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया।लेकिन जिले के संवेदनशील कलेक्टर सुरेश कुमार शर्मा द्वारा मामले की गंभीरता और सासन की जमीन की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पन्ना एसडीएम संजय कुमार नागवंशी को नाला से अतिक्रमण हटा कर गहरीकरण के लिए निर्देशित किया,आदेशानुसार एसडीएम द्वारा मौके पर चिलचिलाती धूप में लगभग 7 घंटे अपने प्रतिनिधित्व में नाले से अतिक्रमण हटा कर गहरी करण कराया।इस दौरान पुलिस प्रशासन,नगर पंचायत पूरी मुस्तैदी से एसडीएम पन्ना के दिशा निर्देशों का पालन करते नजर आए।
एक ओर जहां प्रशासन की इस सजगता से जिले भर में जिला कलेक्टर के कुशल निर्देशन की आम जन प्रशंसा कर रहे है वहीं भू माफियों के अनैतिक कृत्यों पर चले बुलडोजर पर चुटकियां लेते नजर आए।

अतिक्रमण की हद इतनी कि लगातार 2 दिन से चल रहा बुलडोजर फिर भी नहीं हो रहा अतिक्रमण पर काबू

लेकिन एक दैत्याकार सवाल इस कार्यवाही के बाद भी प्रशासन oe आगे मुंह खोल कर खड़ा दिखाई देने लगा है यदि नाला अपनी पूरी गहराई तक खोद दिया जाता है तो जिन भू माफियाओं ने नाले के दूसरी तरफ प्लॉट बेंच दिए है और जिनके भवन निर्माण हो चुके है उन्हे निकलने के लिए रास्ता कौन देगा? यदि नाले से रास्ता दिया जाता है तो फ़िर इस कार्यवाही का क्या मतलब? और यदि रास्ता नहीं दिया जाता तो आखिर वो सामान्य जन जिन्होंने बिना जानकारी के और भू माफियाओं के बहकावे में आकर जमीन खरीदी आखिर उनका निस्तार कहा से होगा ये तय कौन करेगा?

नाले के चारो तरफ जो प्लॉटिंग हुई है उन विक्रेताओं की जांच कब तक होगी?

कॉलोनाइजर एक्ट और रेरा के नियमों के उलंघन के लिए कब और क्या कारवाही होगी?

फिलहाल जो भी हो भू माफिया प्रशासन की इस कार्यवाही से सकते में बताए जा रहे है

इन्होंने क्या कहा

संजय कुमार नागवंशी (एसडीएम पन्ना)

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!