
सरबाहल रेल फाटक पर मालगाड़ी खड़ी रहने से लगा जाम, परेशानी
धूप में घंटे खड़े लोग दिखे बेहाल, रेल प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग
झारसुगुड़ा शहर की सबसे व्यस्त मार्ग पर स्थित सरवाहल रेलवे क्रॉसिंग पर आए दिन मालगाड़ी के खड़े हो जाने से यहां लंबी समय तक ट्रैफिक जाम लग रहा है मजबूरन लोगों को 2 किलोमीटर घूम कर नए बने ओवर ब्रिज से होकर रेल लाइन पर करना पड़ता है यह रोजाना की समस्या बन गई है। गुरुवार को भी संबलपुर की ओर से आ रही एक मालगाड़ी सरवाहल फाटक में खड़ी हो गई कुछ देर तक लोग यहां सोते रहे की गाड़ी चली जाएगी मगर घंटो मालगाड़ी यहां खड़ी रही जिससे फाटक के दोनों और लंबा जाम लग गया भीषण गर्मी व 46 डिग्री तापमान में लोग यहां खड़े-खड़े बेहाल नजर आए मजबूरन लोगों को लंबा घूम कर रेल लाइन की दूसरी ओर जाना पड़ा सरवाहल फाटक से मात्र कुछ मीटर की दूरी पर झारसुगुड़ा रोड स्टेशन है उसके बावजूद मालगाड़ी को वहां ले जाकर फाटक में खड़ा करने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है अगर समय रहते रेल विभाग की वरिष्ठ अधिकारियों ने उक्त समस्या के समाधान के लिए कोई आवश्यक कदम नहीं उठाया तो भविष्य में परेशानी विकराल रूप लेगी।