
चोरों के लिए स्वर्ण बनता जा रहा है झारसुगुड़ा स्टेशन
झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन इन दोनों चोरों के लिए स्वर्ग बना हुआ है चोरों का गैग पुलिस की निष्क्रियता का फायदा उठाकर आराम से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ,इस गैग में झारसुगुड़ा सहित राउरकेला राजगामपुर व पांनपोश अंचल के चोर शामिल हैं जो रेल यात्रियों को लूट रहे हैं वहीं रेलवे पुलिस केवल दिखावे के लिए 1,2 चोर को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपाने लगी है जानकारी के अनुसार बिहार के रहने वाले दो भाई झारसुगुड़ा में आकर रह रहे हैं वे यहां के कुछ युवकों को अपने साथ जोड़कर पांच लोगों का गैग बनाकर यात्रियों को लूट रहे हैं यह लोग पुलिस की स्क्रीनिंग से बचने के लिए स्टेशन आंचल में अलग-अलग व्यवसाय करते हैं ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को टारगेट का योजना योजना बुद्ध तरीके से चोरी करते हैं कुछ दिनों से झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है रेलवे पुलिस व आरपीएफ इस चोर गिरोह को पकड़ पाने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है।