आंधी और बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत..पेड़ गिरने से रास्ता बाधित

सिद्धार्थनगर। दिनभर भीषण गर्मी से परेशान रहे लोगों को बृहस्पतिवार देर शाम को अचानक मौसम बदलते ही राहत मिल गई। लेकिन जिले के कई क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ बारिश होने के साथ ही कुछ स्थानों पर ओले भी पड़े। तेज आंधी चलने से कई मुख्य मार्ग पर पेड़ गिर जाने से रास्ता बाधित हो गया।
शाम को मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन लोटन से मोहाना बर्डपुर जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह पेड़ गिरने से लोगों का रास्ता बाधित हो गया। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई आम के पेड़ गिरने से आम का फसल को काफी नुकसान पहुंचा। लोटन क्षेत्र में सैकड़ों पेड़ गिर गए। जबकि ठोठरी व सोहांस रोड पर भी पेड़ गिरने से रास्ता बाधित हो गए। जबकि कई पोल गिरने से लोटन क्षेत्र में बिजली भी बाधित हो गई है। वही आम बीनने गए लोटन क्षेत्र के नेतवर गांव के भीखी पुत्र मोहन चोटिल हो गए उन्हें तत्काल सदर अस्पताल लाया गया है। वहीं बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। लेकिन पेड़ गिरने से कई रास्ता बाधित हुआ। इससे लोगों को अपने घर तक पहुंचने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।