
शाहपुर। धान की रोपाई के लिए राजकीय कृषि बीज भंडार डुमरियागंज पर 164 क्विंटल धान का बीज आ गया है। किसान राजकीय कृषि बीज भंडार डुमरियागंज आकर ले सकते हैं। टीएसी, गोदाम प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मोटा धान 4193 रुपया प्रति क्विंटल तो महीन धान 4360 रुपया प्रति क्विंटल,काला नमक 6890 प्रति क्विंटल है।