A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे
Trending

' चाबी घर ले गई महिला कर्मी , रिजर्वेशन काउंटर बंद होने पर किया हंगामा 

जिला संवाददाता

‘ चाबी घर ले गई महिला कर्मी , रिजर्वेशन काउंटर बंद होने पर किया हंगामा

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर समय पर न खुलने पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया । इसकी शिकायत एक यात्री द्वारा रेल मंत्री , महाप्रबंधक और डीआरएम को इंटरनेट पर करने के बाद अधिकारी चौकन्ने हो गए । नाइट ड्यूटी पर रही महिला कर्मी को फोन कर चाबी मंगाई गई । इससे करीब आधा घंटे काउंटर देरी से खुला । इस मामले की स्थानीय स्तर पर अधिकारियों से जांच कराई जा रही है । रोज की तरह यात्री सुबह रिजर्वेशन काउंटर पर पहुंचे । काउंटर खुलने का समय सुबह आठ बजे है । निर्धारित समय पर काउंटर न खुलने पर हंगामा शुरू हो गया । गर्मी के कारण यात्री परेशान थे । इस बीच निखिल भारद्वाज शिकायत कर दी । शिकायत में कहा कि वे रिजर्वेशन के लिए सुबह 7.45 बजे काउंटर पर पहुंचे थे । आठ बजे काउंटर खुलने का समय है । शिकायत पर रेलवे के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे । पता चला कि रात की ड्यूटी करने वाली महिला कर्मी काउंटर की चाबी अपने साथ ले गई थीं । महिला कर्मी को फोन किया गया । इसके बाद महिला ने परिजन को चाबी लेकर भेजा । 8.30 बजे काउंटर खुलवाकर रिजर्वेशन शुरू किए गए ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!