
अंबेडकरनगर
बस यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। शीघ्र ही अकबरपुर बस स्टेशन के बेड़े में चार नई बसें शामिल होंगी। हालांकि नीलामी सीमा पार कर चुकीं तीन बसों की नीलामी भी शीघ्र होगी।
ऐसे में बस स्टेशन के बेड़े में बसों की संख्या 65 से बढ़कर 66 हो जाएगी। इससे यात्रियों को गंतव्य तक जाने में आने वाली मुश्किलें कुछ हद तक कम होंगी।
पूर्वांचल में प्रमुख स्थान रखने वाले अकबरपुर बस स्टेशन में व्यवस्था में सुधार करने को लेकर परिवहन विभाग द्वारा लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। न सिर्फ बस की संख्या बढ़ाई जा रही बल्कि जो बस समय सीमा पार कर चुकी हैं उनकी समय समय पर नीलामी भी की जा रही है। इसका बेहतर ढंग से लाभ भी बस यात्रियों को मिल रहा है। न सिर्फ दिल्ली, कानपुर के लिए बसों का सुचारु संचालन हो रहा बल्कि आजमगढ़ व लखनऊ के लिए भी बसों की संख्या बढ़ी है।
मौजूदा समय में अकबरपुर बस स्टेशन के बेड़े में कुल 65 बसें शामिल हैं। इनमें से तीन बसें ऐसी हैं जो समय सीमा पार कर चुकी हैं। इन्हें शीघ्र ही नीलाम कर दिया जाएगा। इनके स्थान पर चार नई बस बेड़े में शामिल होंगी। एआरएम कार्यालय के अनुसार दो बस मई माह में जबकि दो बस जून माह के प्रथम पखवाड़ा में बेड़े में शामिल होंगी। ऐसे में बेड़े में बस की संख्या 65 से बढ़ 66 हो जाएगी।
उधर एआरएम सीवी राम ने बताया कि शीघ्र ही चार नई बस जहां बेड़े में शामिल होंगी तो वहीं तीन बस की नीलामी भी होगी। बस यात्रियों के हित को देखते हुए आगे भी बेहतर कदम उठाए जाएंगे।