
महानगरपालिका नागपुर उपद्रव शोधपथ की ओर से शहर भर मे अनेक स्थानो पर सार्वजनिक स्थलो मे कचरा फैलाने, प्रतिबिंबित प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग को लेकर गुरुवार को मामले दर्ज कर उन पर कार्यवाही की गई। मनपा द्वारा शहर को स्वच्छ बनाए रखने को लेकर हाथगाड़ी स्टालस पानठेलो फुटपाथ पर कचरा फैलाने आदि मामलो की जाॅच पड़ताल कर जुर्माना वसूला गया। इसी तरह सिनेमाहाल लाॅज होटल रेस्टोरेंट द्वारा खुले रास्ते पर कचरा डालने पर भी कार्यवाही की गई। इसी तरह रास्ते मे मंडप लगाने के मामले पर कार्यवाही की गई।