A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

हत्या से सम्बन्धित अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी

 हत्या से सम्बन्धित अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी

 

जौनपुर।प्रभारी निरीक्षक जलालपुर द्वारा अभियुक्त किशन सिंह पुत्र सुशील सिंह उर्फ बबलू नि0 कसेरूपूरेदयाल थाना सुरेरी, जौनपुर हालपता श्री कृष्णा बाल केयर चिकित्सालय जलालपुर जौनपुर उपरोक्त द्वारा लगभग चार वर्ष पूर्व मृतक डा0 तिलकधारी पटेल के साथ मिलकर जलालपुर मे हास्पिटल चला रहे थे, कि कुछ दिन बाद ही विवाद होने पर डा0 तिलकधारी द्वारा अपना अलग हास्पिटल साई बाल चिकित्सालय के नाम से खोलकर चलाने लगे एवं किशन सिंह द्वारा अलग अस्पताल श्री कृष्णा बाल केयर चिकित्सालय के नाम से खोलकर चलाने लगे । डाक्टर तिलकधारी का अस्पताल अच्छे ढंग से चलने लगा जिससे पास मे ही अभियुक्त किशन सिंह का अस्पताल ठीक से न चलने के कारण किशन सिंह, डा0 तिलकधारी से द्वेष रखने लगा । इस प्रतिद्वन्दिता के कारण किशन सिंह ने पेशेवर अपराधी व सहअभियुक्तों महेश सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी लालपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर 2. मंगेश यादव पुत्र संग्राम यादव नि0 गनेशपुर थाना बरसठी, जनपद जौनपुर 3. अनुज यादव पुत्र कृपाशंकर यादव नि0 खुशहुपुर थाना बक्शा,जौनपुर जौनपुर के साथ मिलकर डा0 तिलकधारी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी जिसके कारण बाजार व आसपास के क्षेत्रो मे इस घटना से आम जनमानस में काफी भय व आतंक का माहौल व्याप्त हो गया था । जिनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही मु0अ0सं0 140/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 1986 की कार्यवाही की गई ।

 

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!