A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

सड़क, पटरी व पोखरे की जमीन पर खड़ा किए मकान..लगा जुर्माना

सिद्धार्थनगर। शहर के पुरानी नौगढ़ में सड़क, पटरी एवं पोखरे की भूमि पर 30 वर्ष से कब्जा कर मकान खड़ा करने वाले 10 लोगों से तीन करोड़ रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। राजस्व ग्राम बर्डपुर नंबर 14 में सड़क, पटरी और पोखरे की नौ मंडी से अधिक भूमि पर 10 से अधिक लोगों ने कब्जा कर मकान खड़ा कर लिया था। मामले में कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों पर अर्थदंड लगाकर वसूली की कार्रवाई शुरू की है।
शहर के पुरानी नौगढ़ में बर्डपुर नंबर 13 के टोला महदेइया निवासी गुलाम मुर्तजा के मकान को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बताते हुए प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया था। जिसके बाद वह कोर्ट में वाद दाखिल किया कि उसके अलावा अन्य लोगों ने भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाया है, लेकिन उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई। जबकि उसके विरूद्ध एकतरफा कार्रवाई की गई है। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर राजस्वकर्मियों ने पुरानी नौगढ़ स्थित भूमि की पैमाइश कर सड़क, पटरी और पोखरे की नौ मंडी भूमि पर 10 लोगों के अतिक्रमण करने की रिपोर्ट प्रशासन को भेजी। इसके साथ ही इतने वर्ष से कब्जा कर पक्का मकान बना लेने के मामले में जुर्माना लगाते हुए अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय निवासी मुन्ना जायसवाल का कहना है कि शहर में अतिक्रमण के चलते सड़कें बेहद सकरी हो गई है। अतिक्रमण हटने से शहर में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी, इसलिए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।

30 वर्ष से था कब्जा
शहर के पुरानी नौगढ़ में सड़क, पटरी व पोखरे की भूमि पर 30 वर्ष से कब्जा रहा, लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ कार्रवाई नहीं हुई। जिससे लोगों को आवागमन व जलभराव से जुझना पड़ा। वहीं प्रशासन ने जब अतिक्रमण मामले में गुलाम मुर्तजा के मकान के ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की और उसके बाद गुलाम मुर्तजा के कोर्ट जाने पर प्रशासन जागा। तब जाकर अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू हुई।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!