शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में साइबर जागरूकता विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
बड़वारा। उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन के तत्वाधान में शासकीय महाविद्यालय बड़वारा के शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग तथा भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा तकनीकी प्रयोग एवं साइबर जागरूकता विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया।
इस वेबीनार के मुख्य अतिथि डॉ. सुधीर कुमार खरे, प्राचार्य, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय कटनी, डॉ चित्रा प्रभात, प्राचार्य, शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी एवं श्री सोनेलाल साहू जी, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, शासकीय महाविद्यालय बड़वारा थे। वेबीनार के विषय विशेषज्ञ के रूप में मनिपाल विश्वविद्यालय जयपुर से डॉ. दिनेश शर्मा एवं NIELET हरिद्वार से डॉ. निखिल रंजन शामिल थे। वेबीनार की शुरुआत वेबीनार के संयोजक डॉ. आदित्य गढ़ेवाल, क्रीड़ा अधिकारी, शासकीय महाविद्यालय बड़वारा ने उपस्थित अतिथियों, विषय विशेषज्ञों एवं प्रतिभागियों का स्वागत के साथ की। वेबीनार की मुख्य अतिथि डॉ. चित्रा प्रभात, प्राचार्य, शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी ने वेबीनार हेतु शुभकामनाएं दी, साथ ही साइबर जागरूकता के विषय में भी अवगत कराया। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री सोनेलाल साहू जी ने भी कार्यक्रम में वर्चुअल उपस्थित होकर वेबीनार की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रोशनी पाण्डेय ने भी अतिथियों का स्वागत किया एवं साइबर जागरूकता से संबंधित विषय पर चर्चा की। वेबीनार के मुख्य वक्ता के रूप में पहले सत्र के विषय विशेषज्ञ डॉ. दिनेश शर्मा सह-प्राध्यापक एवं सॉफ्टवेयर डेवलपर, मनिपाल विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान से हमारे साथ जुड़े हुए थे। उन्होंने तकनीकी प्रयोग पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने तकनीकी प्रयोग का अर्थ समझाते हुए इसकी आवश्यकता के बारे में विस्तार से चर्चा की। उनके बाद दूसरे सत्र के प्रमुख वक्ता डॉ. निखिल रंजन जी NIELET हरिद्वार से हमारे बीच शामिल थे।
उन्होंने भी तकनीकी प्रयोग के साथ साइबर सिक्योरिटी पर आधारित व्याख्यान दिया। रंजन जी ने बताया कि किस तरह से मोबाइल, लैपटॉप, ईमेल, इंटरनेट आदि के उपयोग डिजिटल सिक्योरिटी के साथ किये जा सकते हैं। साथ ही साथ बहुत से एप्लीकेशन से संबंधित जानकारियां भी साझा की। इन सभी जानकारियों से वेबीनार में जुड़े समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राएं निश्चित तौर पर लाभान्वित हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन वेबिनार के संयोजक डॉ. आदित्य गढ़ेवाल, क्रीड़ा अधिकारी, शासकीय महाविद्यालय बड़वारा ने किया। अंत में कार्यक्रम के सचिव डॉ सुजीत सिंह, भौतिक शास्त्र विभाग ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया। डॉ. गढ़ेवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए देश के विभिन्न राज्यों के 352 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया था। साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही उक्त वेबिनार अंतर्गत प्रकाशित होने वाली स्मारिका में शोध पत्र भी प्रकाशित किए जाएंगे। वेबीनार में महाविद्यालय के स्टाफ श्री लवकुश सिंह, डॉ. शर्मिला गांगले, डॉ. रामनरेश वर्मा, डॉ. मुकेश झरिया, डॉ. योगिता अरजरिया, डॉ. कल्पना सतनामी, डॉ. दादूराम साकेत, डॉ. राजेश कुमार, श्री सुशील चंद्र दुबे, श्री राम किशोर आर्य, श्रीमती तोषी पटेल, श्री मनमोहन द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। साथ ही महाविद्यालय के कर्मचारी श्री रविंद्र महोदिया, श्री संजय बर्मन, श्री रिंकू ने भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। अंत में स्वल्पाहार के साथ वेबीनार का समापन किया गया।