नीमच में कांग्रेसियों ने मनाया जिला कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व पीएम स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि, कांग्रेसी नेताओं ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद


नीमच। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर मंगलवार को कांग्रेस के नेताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर सद्भावना दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनो ने स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा अपने संबोधन राजीव गांधी के भारत को एक सुदृढ़ एवं सशक्त राष्ट्र बनाने में दिए योगदान का उल्लेख किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश अहीर, मोनू लोक्स, जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल, संजीव पगारिया, महेश वीरवाल, हरीश दुआ, मुकेश पोरवाल,जिला सेवादल अध्यक्ष रणजीत सिंह बबली तंवर, बलवंत पाटीदार, विनोद सिंह, हिदायतुल्ला खान, मनोहर अंब,कमल मित्तल, हारून रशीद, इलियास कुरेशी, गजेंद्र यादव, नितिन हसीजा,सोनू यादव, राकेश सोनकर, मनीष सोनकर,शराफत खान, विनोद बोरीवाल, सलीम खान,जग्गा पुनर ,प्रमोद गोधा, अंसार कुरेशी, राकेश उपाध्याय, आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।