
इटवा। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला की हरकत से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। आरोप है कि उक्त महिला आए दिन अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करती है। जब लोग ऐसा करने के लिए मना करते हैं तो वह धमकी देने पर उतारू हो जाती है। कार्रवाई न होने पर गांव के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया का ही सहारा लिया है। महिला की हरकतों को बताते हुए अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है और जिम्मेदार अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों से कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि महिला कि इन हरकतों पर तत्काल रोक लगाई जाए या फिर उसे गांव से दूर कहीं रहने के लिए भेजा जाए। इस संबंध में एसओ सत्येंद्र कुंवर ने कहा कि उन्हें उक्त मामले की जानकारी नहीं है, मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।