A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेबिहार

जिला निर्वाचन पदाधिकारी गया की उपस्थिति में चंदौती हाई स्कूल एवम हरिदास सेमेनारी विद्यालय में7 वा चरण अत री विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मियों को सामान्य एवम व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

गया, 20 मई 2024, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 7वा चरण अतरी विधानसभा क्षेत्र जो जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में पड़ता है, उक्त मतदान को पूरी अच्छी तरह संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की उपस्थिति में चंदौती हाई स्कूल एव हरिदास सेमिनरी विद्यालय में आज सोमवार को सभी मतदान कर्मी यो मतदान कार्य मे लगे रहेंगे अर्थात पी1 पी2 पी3 पजाइडिंग ऑफिसर को 2nd प्रशिक्षण शुरू हो गया है। मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पालियों में मतदान का सामान्य प्रशिक्षण और ईवीएम व वीवीपैट का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है। देश की निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होना हम सबके लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों को पूरे मनोयोग से निर्वाचन के सभी पहलुओं से संबंधित प्रशिक्षण को गहनता से पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सभी संबंधित कार्मिक आप मतदान के दौरान उपलब्ध करवाए जाने वाले ईवीएम को सीधे पोलिंग बूथ पर ले जाएंगे, पोलिंग बूथ के बाहर किसी भी कीमत पर नही लेकर जाएंगे, इसे ध्यान में रखे। ईवीएम हैंडलिंग अच्छे से करने का पूरी तरह परीक्षण प्राप्त कर ले। पूरी सावधानी से ईवीएम हैंडलिंग करना होगा। मॉक पोल के बाद हर हाल में सीआरसी बटम दबाना होगा। मतदान समाप्ति के पश्चात हर हाल में close बटम को दबाना होगा। इस बार आपसभी के साथ साथ पुलिस की टीम भी दिया जा रहा है। हर हाल में ईवीएम को गंतव्य स्थान अर्थात बूथ के अलावा कही और नही ले जाये। सभी प्रकार की व्यव्हारिक बातों को अच्छे से समझ ले।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर यदि कोई मतदाता अपना मतदाता पर्ची लेकर नहीं भी आएंगे तो उसके बावजूद भी उन्हें मतदान करने दिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 13 प्रकार का पहचान पत्र को मान्य किया है, उसमें से कोई भी एक पहचान पत्र दिखाने पर उन्हें मतदान करने दिया जाएगा। कोई भी मतदाता को मतदान केंद्र से लौटाना नहीं है, वोटर पर्ची के अभाव में। आप सभी अपने मास्टर ट्रेनर का नंबर हर हाल में उपलब्ध रखें। सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ एक-एक मास्टर ट्रेनर को भी टैग किया गया है। आप सभी से अपेक्षा है कि गया जिला का सातवां चरण अंतिम फेज में मात्र एक विधानसभा का चुनाव है, उसे अच्छे से संपन्न करेंगे। सातवां चरण 1 जून को है, संभवत हीट वेव की आशंका बनी रहेगी। अत्यधिक गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केदो पर हीट वेव से संबंधित पूरी तैयारी की जा रही है। ठंडा पानी के लिए सभी मतदान केदो पर जार वाला पानी की व्यवस्था रखी गई है। सभी पोलिंग पार्टी (मतदान कर्मी) को 25-25 पैकेट ors दिया जा रहा है ताकि वह समय-समय पर पी सके। हीट वेव से संबंधित जो भी sop प हैं, उसे अच्छे से पालन करें। उन्होंने कहा कि मतदान की तिथि में यदि कोई मतदान कर्मी खाना खाने जाते हैं तो उस दौरान मतदान बंद नहीं हो, इसे हर हाल में देखें। मतदान का कार्य लगातार चलता रहे।
प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी सह अपर समाहर्ता राजस्व श्री परितोष कुमार ने सभी मतदान कार्मिकों को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के जो भी गाइडलाइंस/ दिशा निर्देश हैं, उसे पूरी अच्छी तरह पालन करना है।
विदित हो कि आज मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। पी-1, पी -2 एवं पी-3 कर्मियों को आज 1 दिवसीय ट्रेनिंग दिया गया। दुतीये प्रशिक्षण हेतु कुल 02 स्थानों यथा चंदौती हाई स्कूल में 960 कर्मी एव हरिदास सेमनरी में 588 कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रकार ट्रेनिंग में कुल 1548 कर्मी भाग लिए हैं। उक्त ट्रेनिंग दो पालियों में संपन्न कराया गया। प्रथम पाली सुबह 10:00 से पूर्वाह्न 12:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 1:30 बजे से संध्या 4:00 बजे तक चला है।
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि ट्रेनिंग में अनुपस्थित होने वाले कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी कर्मियों का ट्रेनिंग के दौरान अटेंडेंस लेने की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण में उपस्थिति हर हाल में अनिवार्य है।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!