
जलालपुर (अंबेडकरनगर)। टीकाकरण के बाद मृत मासूम का शव शनिवार को एसडीएम की मौजूदगी में कब्र खोदकर बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।थाना क्षेत्र के खानपुर हुसैनाबाद गांव में बीती आठ मई को टीकाकरण के बाद मासूम सुनैना की मौत हो गई थी।
इसके बाद पिता ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। कहा था कि एक्सपायर हो चुके टीके को लगाने के चलते ही यह घटना हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इससे इन्कार किया था।
शिकायत पर डीएम ने शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के निर्देश दिए। शनिवार को एसडीएम सुभाष सिंह व पुलिस टीम की मौजूदगी में मासूम के शव को कब्र से बाहर निकाला गया। थानाध्यक्ष यादवेंद्र ने बताया कि शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।