
शिवनाम के जप से सुधर जाया करता है जीवन-रामगोपाल दास जी
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र के वीरशाहपुर भोजपुर में श्री शिवमहापुराण कथा को लेकर शनिवार को हुए भण्डारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। हर हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की आराधना पूजा भी की। शुक्रवार की शाम कथा विश्राम के दिन अयोध्या से पधारे वैष्णव कुलभूषण महामण्डलेश्वर स्वामी राम गोपालदास जी महराज ने कहा कि भगवान शिव की आराधना विश्व कल्याण की आराधना है। उन्होनें कहा कि शिव नाम के जप मात्र से जीवन के संताप दूर हो जाया करते हैं। महामण्डलेश्वर रामगोपाल दास जी श्री शिवमहापुराण का श्रद्धालुओं को महत्व समझाते हुए कहा कि इस कथा को आत्मसात करने से जीवन का मार्ग स्वयं सुधर जाया करता है। कथा के संयोजक समाजसेवी रामबहाल सिंह ने श्रद्धालुओं के साथ महामण्डलेश्वर का श्रीअभिषेक किया। सह संयोजक राजेश सिंह तथा मुन्ना सिंह ने भण्डारे का संयोजन किया। भण्डारे में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, लालगंज प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, अनिल त्रिपाठी महेश, शिवेन्द्र सिंह मुन्ना, उदय प्रताप सिंह, कालिका प्रसाद पाण्डेय, सुधाकर पाण्डेय, केबी सिंह, दिनेश सिंह आदि रहे।