
भीषण गर्मी में पक्षियों को दाना पानी पीने लगाएं मिट्टी के पात्र
गाडरवारा / भीषण गर्मी को देखते हुए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक जयनारायण शर्मा के निर्देशन एवं ब्लॉक समन्वयक स्मिता दांडे के मार्गदर्शन में चीचली की नवांकुर संस्थाओं जनशक्ति सेवा समिति उकासघाट के द्वारा पक्षियों के दाना पानी के लिए रोड किनारे लगे वृक्षों विभिन्न स्थान पर पानी के पात्र रखे गए ताकि पक्षियों को पानी पीने में आसानी हो एवं अत्यधिक गर्मी में सहजता से समय पर उन्हें दाना व पानी पीने को मिल सके, लोगों ने जल संरक्षण एवं संवर्धन के साथ जल के समुचित एवं मितव्यता पूर्ण उपयोग हेतु शपथ भी ली ताकि भावी जल संकट से निजात मिल सके तथा अभी से जल संरक्षण कर जल को संचय किया जा सके, भविष्य में भी जल की उपलब्धता सहजता से हो। उपस्थित सभी लोगों ने शपथ ली उक्त महत्वपूर्ण कार्य में जनशक्ति समिति से रामकृष्ण राजपूत अखिलेशसोनी सुमितराजपूत अमोल जाटव समिति के सदस्य ग्राम वासी उपस्थित रहे