
हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय जयपुर के निर्देश अनुसार प्रदेश में बढ़ती धूप और गर्मी को देखते हुए परिंदों के लिए परिंडा अभियान का संचालन सहायक राज्य संगठन आयुक्त जयपुर संभाग मनोज त्रिवेदी द्वारा किया गया एवं अपने घरो पेड़ पौधे खेत खलिहान सार्वजनिक स्थानों पर पक्षी पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए परिंडे लगाने के लिए स्काउट एंड गाइड को प्रेरित किया तथा उनमें प्रति दिन दाना पानी डालने के लिए प्रेरित किया इस दौरान जिला आर्गनाइजर कमिश्नर जयपुर रूपेश मीणा, राजेन्द्र सिंह चौधरी, नुकुल मीणा,जिला मुख्यालय प्रभारी लोकेश शेरावत ,ट्रैनिंग काउंसलर मुकेश कुमार सोमेंद्र खोरवाल रोवर भागचंद बैरवा,बिट्टू,कुलदीप लोधा ने मुख्यालय पर परिंडे लगाए ।