
सिद्धार्थनगर. प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के दृष्टिगत महिला सम्बन्धी व मार-पीट आदि घटनाओं में संलिप्त 03 अभियुक्तगण 1. संजेश चौधरी उर्फ संजेश वर्मा पुत्र खुशियाल वर्मा निवासी बुढ़ऊ थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर 2.कल्लू पुत्र इजहार निवासी सिकरी बेलहसा, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर 3.जुबेर अहमद उर्फ भण्डारी पुत्र मुस्तकीम निवासी गदहमरवा थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर के विरूद्ध धारा 3(3) गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 की कार्यवाही की गयी।