
आगरा।थाना शाहगंज पुलिस ने की जुए के फड पर छापेमार कार्यवाही ।
छापेमारी की कार्यवाही से जुआरियो में मचा हड़कंप ।
कृष्णा गेस्ट हाउस में सज रही थी जुए की महफिल ।
होटल और हॉस्पिटलों को भी जुआ खेलने का बना रखा है नामी जुआरियो ने अड्डा ।
आगरा में कई हॉस्पिटल अवैध रूप से चल रहे हैं जिन हॉस्पिटलों में होते हैं यह अवैध धंधे ।
जुए के फड़ पुलिस ने 8 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में 21500 रुपये कैश 2 स्कूटि बरामद ।
थाना शाहगंज के चौकी सराय ख्वाजा के कृष्णा गेस्ट हाउस का है पूरा मामला ।
आगरा शहर में कई स्थानों पर जुआरीयो ने बदल बदल कर अपने स्थान को बना रखा है जुए का अड्डा आए दिन लगते हैं लाखों के दाव ।
नामी ज्वारियों के लगते हैं लाखों के दाव ।
पूर्व में भी पुलिस द्वारा होती रही है जुआरियों पर कार्यवाही बावजूद इसके नामी जुआरी जुआ खेलने से नहीं आ रहे हैं बाज ।
क्योंकि जुआरियों को पता है जब भी पकड़े जाते हैं तो मामूली धारा में कार्यवाही होकर वह एक दिन में ही आ जाते हैं बाहर उसके बाद से पुराने ढर्रे पर चालू हो जाता है यह अवैध धंधा ।