Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंड

ब्रेकिंग न्यूज,बज्रपात यूवक की मौत एक महिला घायल

ओपी क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर के सोन नदी के किनारे की में बज्रपात से रामचन्द्र चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र कइल चौधरी व एक बकरी की मृत्यु हो गई।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

हरिहरपुर से

ओपी क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर के सोन नदी के किनारे की में बज्रपात से रामचन्द्र चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र कइल चौधरी व एक बकरी की मृत्यु हो गई। जबकि नवलेश चौधरी की पत्नी तेतरी देवी घायल हो गई।

घायल का इलाज कांडी स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है।डा०शब्द प्रकाश सिन्हा ने बताया कि मरीज समान्य है।घायल तेतरी देवी के परिजनों ने बताया की हमलोग सोन नदी के डिला में खेति का काम तथा बकरी चरा रहे थे। अचानक वज्रपात होने से एक लड़का और एक बकरी की मौत हो गई तथा एक महिला तेतरी देवी घायल हो गई।आनन फानन में हमलोग गाड़ी पर लादकर कांडी स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज करवा रहे हैं।जहां स्थिति समान्य हो गई है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!