A2Z सभी खबर सभी जिले कीमंडलामध्यप्रदेश
जंगल में फांसी पर लटका मिलि अज्ञात व्यक्ति लाश गांव में फैली संशानी
मंडला देवगांव के पहाड़ टोला जंगल में फांसी पर लटका मिला अज्ञात व्यक्ति लाश

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहगांव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगांव के पहाड़ टोला जंगल में आज 11 मई दिन शनिवार के सुबह अज्ञात व्यक्ति की लाश फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया बता दें जब सुबह लोगो ने जंगल में तेंदू पत्ता तोड़ने गए थे लोगो ने एक पेड़ पर अज्ञात व्यक्ति की लाश फांसी पर लटकते हुए देखे लोगो ने तत्काल गांव में जानकारी दी गांव वालो ने कोटवार व सरपंच को सूचना दी सरपंच व गांव वालो ने पुलिस थाना मोहगांव को सूचना दी