
वांछित धराये, गये जेल
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियो को शुक्रवार को धर दबोचा। कोतवाली के दरोगा दीपक यादव फोर्स के साथ गश्त पर निकले थे। इस बीच मिश्राइनपुर गांव के आपराधिक मामले में वांछित आरोपी रामआसरे, राजाराम, राजकली, मिथलेश, चंद्रकली, इसराजी व राजकुमारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।