Uncategorized

कार से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के सव बरामद

कार से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के सव                                   बरामद

तीनों के सिर में लगी थी गोली, घटनास्थल से पुलिस ने बरामद की पिस्टल व गोलियां
हत्या या आत्महत्या
जांच के बाद होगा खुलासा

झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर सुबह लखनपुर के उड़ीसा आदर्श विद्यालय जाने वाली सड़क पर बा दी पहाड़ स्थित खेल मैदान में खड़ी एक कार से पुलिस दे एक ही परिवार के तीन सदस्यों का स ब बरामद किया गया इनमें 36 वर्षीय पति सुजीत राय 28 वर्षीय पत्नी खुशबू राय वह 12 वर्षीय पुत्री अर्पिता राय शामिल है यह परिवार ब्रजराजनगर की ओरिएंट थाना अंतर्गत काली नगर कॉलोनी के क्वार्टर संख्या 99 में रहता था बुधवार के दिन में करीब 3:30 बजे या परिवार अपनी कार संख्या ऑडी 15 ए 8228 लेकर घर से निकला था जब रात को 11:00 बजे तक यह लोग वापस नहीं लौटे तो सुजीत के पिता ने इलाके के पार्षद अमीर कुमार के साथ ओरिएंट थाने जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस द्वारा खोजबीन करने पर भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा बाद में मोबाइल फोन को ट्रैक करने पर जानकारी मिली कि उक्त फोन लखनपुर थाना क्षेत्र के बादी पहाड़ इलाके में है इस जानकारी के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पाया कि उक्त कार्य एक मैदान में खड़ी है और उसमें से तीन सबों को घटनास्थल से बंदूक की गोली लगी हालत में बरामद किया वहीं इस घटना की सूचना पाकर जीला पुलिस अधीक्षक सी मथ पी परमार को ब्रजराजनगर एसडीपीओ चिंतामणि प्रधान लखनपुर थाना प्रभारी विनोद राव ओरिएंट थाना प्रभारी रोजलीन पटेल आदि दलबल व सर्टिफिकेट टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच की तीनों सबों के सिर में गोली लगी थी प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि सुजीत ने पहले अपनी पत्नी व पुत्री को गोली मारी होगी और बाद में स्वयं को भी गोली मार ली होगी पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल हुआ दो गोलियां भी बरामद की है और तीसरी गोली की तलाश जारी है सुजीत झारसुगुड़ा स्थित वेदांत कंपनी का कर्मचारी था और उनके सुखी दांपत्य जीवन होने की जानकारी मिली है ऐसे में इतना वीभत्स कांड को अंजाम देने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला है अथवा किसी ने उनकी हत्या की है इसका खुलासा तो जांच के बाद ही हो पाएगा घटना में व्यवहार की गई पिस्तौल अवैध थी अथवा लाइसेंस सुधा पिस्तौल थी इसका खुलासा भी जांच के बाद ही हो पाएगा पुलिस ने कार को जपत करने के साथ ही तीनों सब को पोस्टमार्टम के लिए झारसुगुड़ा भेजवाने के साथ ही आगे की जांच जारी रखी है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!