
‘ वोट डालने गयी वृद्धा की बूथ के बाहर मृत्यु
थाना लोधा क्षेत्र के गांव ल्होसरा विसावन निवासिन रामबती देवी 85 पत्नी रेशमपाल सिंह मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे खाना खाने के बाद वोट डालने की इच्छा जतायी इच्छानुसार अपने दो नाती अमित व अजीत के साथ घर लगभग सौ मीटर की दूरी पर वोट डालने विद्यालय में पहुंच गयीं कुछ देर तक बूथ के बाहर ही खड़ी थी और अचानक बूथ में घुसने पूर्वी तबियत बिगड़ गयी और अचेत होकर गिर पड़ीं आनन फानन में दोनों नाती कार लेकर नादा चौराहा स्थित निजी अस्पताल ले गये इलाज से पूर्व ही डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया । वृद्धा के परिवार में बेटा कृपाल सिंह , नाती अमित कुमार , अजीत कुमार व दो नातिन हैं एवं सभी विवाहित हैं अचानक हुई दादी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया । जहां वृद्ध एवं विकलांग अवस्था को देखते हुए वोट डालने को प्राथमिता दी जाती है वहीं वृद्धा को वोट डालने के लिए इंतजार करना पड़ा , बताया गया कि पहले यहां दो बूथ बनाये जाते थे मगर इस बार एक ही बूथ बनाया गया है ।