A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

रीठी में हर्षोल्लास के साथ मनाई संत शिरोमणि सेन महाराज का जन्मोत्सव, निकाली विशाल शोभायात्रा

ढोल-नगाड़े के साथ निकली वाहन शोभायात्रा

कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP

संत शिरोमणि सेन जी महाराज का 724 वां जन्मोत्सव जन सहयोग सेन समाज सेवा संगठन के तत्वाधान में रीठी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मुहांस में स्थित शिव मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  समाज के लोगों ने उपस्थित होकर शिव मंदिर में बने सेन समाज के गणेश जी के मंदिर में व संत शिरोमणि सेन महाराज की पूजा अर्चना करते हुए हर्षोल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर संगठन की एकता व सामाजिक समरसता व शिक्षा पर बल भी दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समाज के वरिष्ठ जनों ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें एकता के साथ समाज के बंधुओं को शिक्षित बनाने की आवश्यकता है तभी हम अपने समाज को विकसित कर पाएंगे। जन सहयोग सेन समाज सेवा संगठन भारत के मीडिया प्रभारी व कार्यक्रम संयोजक बिंजन श्रीवास ने कहा कि अब हमें आपस में एकजुट होने की आवश्यकता है समाज के अंदर जो कुरीतियां फैली हैं उन्हें समाप्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते हम इन सब बातों को नहीं समझ पाए तो आगे आने वाले समय में हमें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। बिंजन ने कहा कि समाज के दीनहीन लोगों की मदद के लिए भी हमें आगे आते हुए रचनात्मक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा।

ढोल-नगाड़े के साथ निकली वाहन शोभायात्रा

संत शिरोमणि सेन जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर सेन समाज द्वारा शिव मंदिर प्रांगण मुहांस से ढोल-नगाड़े के साथ नाचते-गाते हुए विशाल वाहन शोभायात्रा निकाली गई जो रीठी नगर पहुंची और पूरे नगर का भ्रमण करने के बाद पुनः शिव मंदिर में बने सेन समाज के मंदिर में समापन किया गया। देखा गया कि विशाल शोभायात्रा का लोगों द्वारा जगह-जगह स्वागत-सत्कार किया गया और स्टाल लगाकर शीतल जल, शर्बत व प्रसाद का वितरण किया गया। बस स्टैंड परिसर में जनपद अध्यक्ष अर्पित अवस्थी द्वारा स्टाल लगाकर जुलूस का स्वागत किया गया एवं सभी को शीतल जल व कोल्डड्रिंक पिलाई वहीं गोल बाजार में मुकेश कंदेले द्वारा भी स्टाल लगाया गया। सेन समाज के इस भव्य कार्यक्रम में बहोरीबंद, बिलहरी, बोरी, रैपुरा, बाकल, घुघरा सहित अन्य गांवों से भी बड़ी संख्या में समाजिक बंधु शामिल हुए।

इस अवसर पर कमलेश सेन मंडल अध्यक्ष बाकल, बलिराम सेन,  श्याम बिहार श्रीवास, मां साहब सचिव, मनोज श्रीवास  डा रामदास श्रीवास, बबलू सेन, धनीरामसेन, अनु सेन, मुन्ना सेन, अनुराग श्रीवास, सुशील सेन, विनोद सेन, अशोक सेन, संजय सेन, हेमंत सेन, दिलीप सेन, रंजीत सेन, निरंजन सेन, कंचन सेन, तुलसी सेन, राजकुमार सेन, गुल्ली सेन, राहुल सेन, सोनू सेन मंजा, अर्जुन सेन, जवाहर सेन, प्रकाश सेन, सचिन सेन, बैजू सेन, मनीष सेन, कमलेश सेन, नरेश सेन, सुनील सेन, राजकुमार सेन, रमन सेन, किशोरी सेन, रोशन सेन, गणपत सेन, रवि सेन, गणेश सेन, महेंद्र सेन, रुपू सेन, रुपू सेन, गोलू सेन, सुनील सेन, राममिलन सेन सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!