
स्वरूप रानी हॉस्पिटल के कैंसर विभाग में तैनात डॉ. राजुल अभिषेक एवं डॉ. अखिलेश द्विवेदी की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने प्रदान करवाया रक्त
बेल्हा देवी के पुजारी बच्चा पंडा की सूचना पर महिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज को दिया गया रक्त
डॉ.राबिया की सूचना पर जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती भट्ठे के मजदूर हेतु प्रदान करवाया रक्त
रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय द्वारा अनिकेत स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक एवं स्वरूप रानी हॉस्पिटल प्रयागराज के कैंसर विभाग में तैनात डॉ अखिलेश द्विवेदी एवं डॉ राजुल अभिषेक की सूचना पर स्वरूप रानी हॉस्पिटल प्रयागराज के पीएमएसएसवाई वार्ड में भर्ती कैंसर पीड़ित मरीज अखिलेश कुमार पुत्र नंदकिशोर उम्र 35 वर्ष निवासी कमासिन,बबेरू,बांदा उत्तर प्रदेश,जिनका ऑपरेशन होना है,दो यूनिट रक्त की आवश्यकता है,सूचना मिलने पर रक्तदाता के अभाव में तत्काल एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त टीवी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्त कोष द्वारा संस्थान का दाता कार्ड देकर नि:शुल्क उपलब्ध करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ राजुल अभिषेक एवं डॉ अखिलेश द्विवेदी ने रक्तदान संस्थान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान संस्थान समाज के प्रति बेहद सजग रूप से कार्यरत है। मेरे द्वारा सूचना देने पर तत्काल संस्थान द्वारा एक यूनिट रक्त कैंसर मरीज को उपलब्ध कराया गया जिसके लिए हम संस्थान परिवार का सहृदय आभार व्यक्त करते हैं। ईश्वर से कामना करते हैं कि संस्थान परिवार अनवरत प्रगति करता रहे और जरूरतमंदों की सेवा करता रहे।
इसी क्रम में बेल्हा देवी के पुजारी बच्चा पंडा की सूचना पर जिला महिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज मीता देवी उम्र 25 वर्ष निवासी नई बस्ती बेगम वार्ड प्रतापगढ़, जिनकी डिलीवरी होनी है, हीमोग्लोबिन कम होने के कारण रक्तदाता के अभाव में सूचना मिलने पर एक यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर नि:शुल्क उपलब्ध करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में इमरजेंसी वार्ड में तैनाद डॉ. राबिया एवं सीनियर स्टाफ नर्स जानकी देवी की सूचना पर जिला महिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज शांति देवी उम्र 30 वर्ष निवासी कांधरपुर कोहडौर प्रतापगढ़ जो पति-पत्नी दोनों भट्टे पर मजदूरी करते हैं, डिलीवरी के उपरांत रक्तस्राव अधिक होने के कारण सूचना मिलने पर संस्थाध्यक्ष द्वारा तत्काल जिला महिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रीना प्रसाद से अनुरोध करके 1 यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष द्वारा नि:शुल्क प्रदान करवाया गया। संस्थाध्यक्ष निर्मल पांडेय ने सीएमएस डॉ. रीना प्रसाद के प्रति आभार व्यक्त किया। आज के इस मौके पर निर्मल पांडेय, अंकुर पांडेय, डॉ राजुल अभिषेक, डॉ अखिलेश द्विवेदी, डॉ रीना प्रसाद, डॉ. राबिया, वरिष्ठ महिला स्टाफ नर्स जानकी देवी, डॉ.उत्तम सिंह यादव, डॉ हेमंत शुक्ला, डॉ पंकज कुमार, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन पवन नंदन भट्ट, मूरत लाल यादव, शिवम कुमार, कुसुम लता गुप्ता, संदीप मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।