सूरज की तपन से शहर तपने लगा।रविवार का दिन अब तक का सबसे गर्म दिन रहा।पारा 43 डिग्री के लगभगप पहुंच गया।रविवार अवकाश का दिन होने के बाद भी सड़को व बाजार मे रोज की अपेक्षा भीड़ कम नजर आ रही थी ।मौसम विभाग अनुसार रविवार का तापमान 43डिगरी दर्ज किया गया ।जो औसत से 0•3 डि•ग्री अधिक रहा।मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी 24घंटे मे गर्मी अपना और असर दिखाएगी।मौसम विभाग अनुसार 07से 11 मई तक नागपुर सहित जिले के कुछ भागो मे तेज हवाओ के साथ हल्की बारिश हो सकती है।इस दौरान तापमान 40-42 न्यूनतम 24-25 डीग्री रहने की संभावना है।

2,507 Less than a minute