A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशदेश

*सुदिती ग्लोबल एकेडमी के छात्रों ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन*

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा 

जिला मैनपुरी 

 

*सुदिती ग्लोबल एकेडमी के छात्रों ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन* 

Related Articles

मैनपुरी।लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान

शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी के छात्रों ने विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. लव मोहन के मार्गदर्शन में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस नाटक का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की महत्ता के प्रति आम जनता में जागरूकता फैलाना है।  

विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. लव मोहन ने नुक्कड़ नाटक में सूत्रधार की भूमिका निभाते हुये कहा कि किस प्रकार हमारे पूर्वजों ने आजादी के लिए संघर्ष किया और मतदान के अधिकार की लड़ाई लड़ी। उन्होने बलिदानों का जिक्र किया और कहा कि हमें लोकतंत्र को सजीव रखने के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए।

फिर नाटक में एक नए युवक का किरदार आया जो मतदान करने के महत्व को नहीं समझता था। उसके मित्रों ने उसे समझाया कि मतदान न केवल हमारा अधिकार है बल्कि कर्तव्य भी। उन्होंने बताया कि मतदान ही लोकतंत्र की रीढ़ है और हर वोट देश के भविष्य को आकार देता है।  

मतदान की महत्ता को समझाने के लिए एक समूह गरीब मजदूरों का भी किरदार था जिन्होंने अपने कष्टमय जीवन का वर्णन किया और कहा कि अगर वे मत नहीं डालेंगे तो उनकी आवाज कभी सुनी नहीं जाएगी। 

अंत में, सभी को समझ में आ गया कि मतदान उनका फर्ज है और वह प्रतिज्ञा करते हैं कि वह चुनाव में जरूर वोट डालेगें। उसके साथियों ने नारे लगाए – हर वोट महत्वपूर्ण है, मतदान करो, देश का आगे बढ़ाओ। इस तरह से नाटक ने मतदान के महत्व और लोकतंत्र के सिद्धांतों को प्रभावशाली तरीके से पेश किया।

स्थानीय निवासियों ने इस नुक्कड़ नाटक की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के नाटकों से न सिर्फ जनता में जागरूकता आती है बल्कि युवा पीढ़ी को भी अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने में मदद मिलती है। एक निवासी ने कहा, यह नाटक बहुत ही प्रभावशाली था। इसने मुझे मतदान की महत्ता समझाई और मैं निश्चित रूप से अगले चुनाव में अपना वोट डालूंगी।

एक अन्य निवासी ने कहा, मैं देश के लिए सुदिती ग्लोबल एकेडमी के छात्रों की इस प्रतिबद्धता से काफी प्रभावित हुआ। वे न केवल अपने अधिकारों के बारे में जागरूक हैं बल्कि कर्तव्यों के प्रति भी सचेत हैं। उन्होंने आशा जताई कि ऐसे अभियान से आगामी चुनावों में मतदान प्रतिशत अवश्य बढ़ेगा।

डॉ. लव मोहन ने कहा कि उनका मकसद छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक जागरूकता को बढ़ावा देना था, जिसमें वे सफल रहे हैं। उन्होंने आशा जताई कि इस तरह के प्रयासों से युवाओं में देश और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव पैदा होगा।

सुदिती ग्लोबल एकेडमी की यह पहल मतदान जागरूकता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई और उम्मीद है कि इससे लोगों में मतदान का महत्व समझने की भावना पैदा होगी।

नाटक के संयोजन में विद्यालय की शिक्षिका मीनू मिश्रा का सहयोग सराहनीय रहा।

इस अवसर पर स्वीप कोऑर्डिनेटर डा. शैफाली यादव सहित जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!