
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
*नहर नहाने गए चार दोस्त डूब गए। एक युवक को ग्रामीणों ने नहर में कूदकर बचा लिया। तीन की तलाश जारी
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कस्बा कुसमरा में नहर नहाने गए चार दोस्त डूब गए। एक युवक को ग्रामीणों ने नहर में कूदकर बचा लिया। उसके बाद परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से युवकों की नहर में तलाश शुरू कर दी गई है।
समाचार लिखे जाने तक युवकों का पता नही लगाया जा सका।
शनिवार की दोपहर लगभग 11 बजे कस्बा मोहल्ला निवासी विष्णु पाण्डेय पुत्र रामगोविंद पाण्डेय उम्र लगभग 18 वर्ष, पार्थ उर्फ अक्की दीक्षित पुत्र अनिल दीक्षित उम्र लगभग 17 वर्ष, यश गुप्ता पुत्र राजीव गुप्ता उम्र लगभग 19 वर्ष व सक्षम गुप्ता पुत्र स्व. अमित गुप्ता उम्र लगभग 17 वर्ष बाइक से लोअर गंगा नहर रायहार पुल पर नहर नहाने गए थे। चारों युवकों ने कपड़े उतारकर बाइक पर टांग दिए और नहर में छलांग लगा दी।
पुल के निकट गहरा धाकुला होने के कारण तीन युवक उसमें चले गए। सक्षम पीछे होने के कारण बच गया। तीनों साथियों को डूबता देख उसने चिल्लाना शुरू कर दिया खेत में काम कर रहे एक किसान ने सक्षम को डूबने से बचा लिया, लेकिन उसके तीन साथी नहर में डूब गए।
सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय गोतोखोरों को बुलाकर तीनों युवकों की तलाश शुरू करा दी।