A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलीगढ़
Trending

भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में सन् 2022, सन 2023 में नियुक्ति संबंधी ज्ञापन, लिखित परीक्षा, इंटरव्यू कब हुए, जांच की मांग 

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में सन् 2022, सन 2023 में नियुक्ति संबंधी ज्ञापन, लिखित परीक्षा, इंटरव्यू कब हुए, जांच की मांग

(अलीगढ़  शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट)

मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ की गाइड कैप्टन डॉ कंचन जैन ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 19-12 -2022 में भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ फर्जी नियुक्ति प्रकरण में जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, जिला संगठन आयुक्त गाइड, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड पदों पर फर्जी नियुक्ति प्रकरण में जांच लिखी गई। संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ द्वारा पत्रक संख्या 430 31 दिनांक 25 अप्रैल 2023 में उपरोक्त पदों के लिए भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में फर्जी नियुक्ति प्रकरण में जांच लिखी गई।

Related Articles

संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ का यह पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अलीगढ़ में जांच के लिए 1 मई 2023, रजिस्टर संख्या 343 पर अंकित है। जब भी कार्यालय में पूछा जाता है तो कहते हैं कि पत्र को ढूंढ रहे हैं, इस तरह से जांच संबंधी अनेकों पत्र गायब है।

सरकारी प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता होने के कारण आज तक सभी जांच ठंडे बस्ते में है। भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में 2022-23 एवं 2023 -24 में उपरोक्त पदों पर भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में कब नियुक्ति हो गई,उन्हीं की ,जिन पर सन 2021 भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में फर्जी नियुक्ति प्रकरण में जांच चल रही है।

जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री जफरुद्दीन सर सरकारी अध्यापक, जिला संगठन आयुक्त गाइड डॉ शुभिका प्रधानाचार्य प्रवक्ता राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाई, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री कुलदीप सक्सेना सरकारी अध्यापक, प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती ज्योति भार्गव ।

आश्चर्यजनक यह है कि 2022, 2023 में किस समाचार पत्र में उपरोक्त पदों के लिए ज्ञापन दिया गया, कब इंटरव्यू हुए, कब लिखित परीक्षा हुई। आज तक नहीं बताया गया। पुनः एक बार फिर तीनों सरकारी प्रधानाचार्यो श्री अंबुज जैन प्रधानाचार्य बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज अलीगढ़, श्री डालेशकांकरान प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज, डॉक्टर इंदू सिंह प्रधानाचार्य टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़ की मिली भगत से यह संभव हो पाया। क्योंकि सन 2021 में यह सभी फर्जी नियुक्ति प्रकरण में संलिप्त है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!