
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
*लोकतंत्र के महापर्व को अपने-अपने बूथ पर निष्पक्ष माहौल में संबंध करने की जिम्मेदारी है। अपने विवेक का प्रयोग करते हुए मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न करने में अपना योगदान दें,अविनाश कृष्ण सिंह*
मैनपुरी 03 मई, 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-24 कि मतदान प्रक्रिया का निष्पक्ष शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट, तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम में तैनात कार्मिकों के प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबके ऊपर लोकतंत्र के महापर्व को अपने-अपने बूथ पर निष्पक्ष माहौल में संबंध करने की जिम्मेदारी है, आप सब अपने विवेक का प्रयोग करते हुए मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न करने में अपना योगदान दें, मतदान के दिन आप सब अपने-अपने बूथ पर पैनी नजर रखें, कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति 100 मीटर की परिधि में प्रवेश न कर सके, 100 मीटर की परिधि में कोई भी प्रत्याशी, राजनैतिक दल प्रचार न करे, उक्त परिधि में कोई भी मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर प्रवेश न करे और नाहीं प्रयोग करें, मतदाताओं को मताधिकार करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इन सब गतिविधियों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने बूथ के सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के अलावा कंट्रोल रूम, पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर, कम्युनिकेशन प्लान अपने पास उपलब्ध रखें।
श्री सिंह ने कहा कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात सभी अधिकारी, कर्मचारी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संचालन से लेकर मतदान प्रक्रिया कि प्रत्येक गतिविधि की जानकारी करें, बार-बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को चलाकर देखें, कंट्रोल यूनिट, वैलेट यूनिट, वीवी पैट को कनेक्ट करने की प्रक्रिया की भली-भांति जानकारी करें ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर बने कंट्रोल रूम में 06, 07 मई को अपनी-अपनी पाली में समय से उपस्थित होकर संबंधित उप जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्य करना सुनिश्चित करें, आप सभी को संबंधित उप जिलाधिकारी के द्वारा ही ड्यूटी पास, पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें यदि किसी के द्वारा सौंपे गए कार्यों में लापरवाही बरती गयी या निर्धारित समय पर ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुये तो उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दण्डात्मक कार्यवाही होगी। उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात, कंट्रोल रूम में तैनात कार्मिकों से कहा कि तत्काल अपने ई.डी.सी. पत्र जारी करें ताकि मतदान के दिन अपने ड्यूटी स्थल पर ही ई.डी.सी. का प्रयोग कर मताधिकार करें। उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात कार्मिकों से कहा कि मतदान के दिन अपने निर्धारित बूथ पर प्रातः 05 बजे तक अपने वाहन से बूथ पर पहुंचने की छूट होगी, जो कार्मिक अपने वाहन से नहीं जाएंगे, उन्हें सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ उनके वाहन से 06 मई को बूथ पर जाना होगा।
श्री सिंह ने असंतोष व्यक्त करते हुये कहा कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट, कंट्रोल रूम कार्मिकों के प्रशिक्षण से अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी कर कल पुनः प्रशिक्षण में बुलाया जाए, कल प्रशिक्षण में उपस्थित न होने पर उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधि अधिनियम, भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में दंडात्मक कार्यवाही की जाये। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवीन श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर ध्रुव शुक्ला, योगेंद्र कुमार, अंजलि सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा आदि उपस्थित रहे।