
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
भवनाथपुर से
2/5/2024
भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने कहा है कि भवनाथपुर बीडीओ नंदजी राम आचारसंहिता का उल्लंघन करते हुए सरेआम भाजपा का प्रचार डीजे बगैर अनुमति के बजवा रहे हैं।
इस संबंध में शिकायत करने पर बीडीओ ने कहा कि परमिशन हो गया है। जबकि इस मामले की जानकारी के लिए श्री बंशीधर नगर एसडीओ एवं गढ़वा अपर समाहर्ता से बात करने पर पता चला कि परमिशन नहीं हुआ है। मामले की शिकायत किये जाने के बाद भी बीडीओ डीजे बंद नहीं करा रहे हैं। और न हीं किसी तरह की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदजी राम के खिलाफ पूर्व में भी कई आवेदन दिया जा चुका है। जांच में भी इसकी पुष्टि हुई है।
फिर भी उनके विरूद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
श्रीमती शर्मा ने बताया कि उनके एवं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य ग्रामीण जनता की शिकायत पर भाजपा का डीजे प्रचार गाड़ी का परमिशन नहीं मिलने पर जप्त कर लिया गया था। बाद में पुनः छोड़ दिया गया है।