
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मझिआंव से
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर बरडीहा पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापामारी जारी है.इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बरडीहा थाना के थाना प्रभारी अवध कुमार यादव ने बताया कि लोक सभा चुनाव को लेकर अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापामारी की जा रही है.
इसी कड़ी में बुधवार को अलग-अलग तीन स्थानों पर छापामारी किया गया.जिसमें सरस्तीया गांव में दिनेश गुप्ता एवं राजेश गुप्ता के किराना दुकान में छापामारी किया गया ,जहां पर दिनेश गुप्ता के दुकान से अवैध रूप से 7 बोतल बियर बरामद किया गया ,जबकि राजेश गुप्ता के किराना दुकान से भी 7 बोतल बियर अलग
-अलग ब्रांड का पाया गया.इसी तरह खरडीहा गांव में भी छापामारी किया गया.जिसमें नंदलाल साव के मकान सह किराना दुकान में छापामारी के दौरान 180 एम .एल. देशी शराब का 38 बोतल बरामद किया गया.जिसमें मकान मालिक सह दुकानदार नंदलाल साव को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है.उक्त छापामारी में पाये गये अवैध शराब के खिलाफ उपरोक्त तीनों लोगों के खिलाफ प्राथमीकी दर्ज की गई है.