भीषण गर्मी में चलती रोडवेज बस में आई खराबी,यात्रियों की हुई फजीहत, हंगामा
सोनभद्र से बनारस जा रही रोडवेज हुई खराब,

महेश अग्रहरी संवादाता
सोनभद्र।
सोनभद्र से वाराणसी जा रही रोडवेज बस रविवार दोपहर को शहर के हिंदुआरी ओवर ब्रिज के पास हाईवे पर खराब हो गई। बस खराब होने के बाद चालक और परिचालक ने रोडवेज विभाग को मामले की जानकारी दी। वहीं, भीषण गर्मी से परेशान यात्रियों ने कुछ समय बाद हंगामा करना शुरू कर दिया। यात्रियों के हंगामे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, पीछे से आ रही रोडवेज की दूसरी बसों से यात्रियों को रवाना किया गया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते सोनभद्र डिपो से 15 बसें दूसरे चरण के चुनाव के लिए भेजी गई हैं। सोनभद्र में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज पुरानी बसों चलाने का आरोप है। रविवार को सोनभद्र डिपो की रोडवेज बस करीब 40 यात्री लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुई। 10 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद दोपहर करीब 1 बजकर 30 मिनट पर हिंदूआरी के पास वाराणसी शक्तिनगर हाईवे पर बंद हो गई। काफी देर तक बस को दुरुस्त करने के लिए डिपो से कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा।
इस पर आश्वासन के चलते भीषण गर्मी में बस में बैठे यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। साथ ही परिचालक से अपने रुपए वापस मांगने शुरू कर दिए। मौके पर यात्रियों का हंगामा देखकर चालक ने फोन कर दूसरी बस के लिए सूचना दी। करीब 40 मिनट बाद दूसरी रोडवेज बस द्वारा यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर रवाना किया गया। सरकारी बसों का हाल किसी से छिपा नहीं है। अक्सर रोडवेज बसों की समस्या चलती रोड पर सामने आ ही जाती है।